Saturday, July 23, 2016

Water Resource Dept Maharashtra 1256 जूनियर इंजीनियर भर्ती 2016

जल संसाधन विभाग महाराष्ट्र जूनियर इंजीनियर भर्ती 2016

(Water Resource Dept Maharashtra)

जल संसाधन विभाग महाराष्ट्र (Water Resource Department Maharashtra) के द्वारा जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) के 1256रिक्त पदों पर आवेदन पत्र जरी किए गये है | जो जल संसाधन विभाग महाराष्ट्र (Water Resource Dept Maharashtra) के जूनियर इंजिनियर पद हेतु आवेदन करना चाहते है| वे आवेदक दिनांक –07-08-2016 (07th August 2016) से पहले हमारी वेबसाइट NICJOBS.COM में दिए गये ऑनलाइन आवेदन करें बटन पर क्लिक करके आवेदन कर सकते है| आवेदन कर रहे सभी उम्मीदवार आयु सीमा, वेतन और शिक्षा सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट NICJOBS.COM में दिए गये महत्वपूर्ण अधिसूचनाबटन पर क्लिक करके ध्यान से पढ़ें  |
जल संसाधन विभाग महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट है -wrd.maharashtra.gov.in
(Water Resource Dept Maharashtra) के लिए शैक्षिक योग्यता :-
जल संसाधन विभाग महाराष्ट्र (Water Resource Dept Maharashtra) के जूनियर इंजिनियर पद हेतु आवेदन कर रहे सभी इच्छुक उम्मीदवार सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से पूरा होना चाहिए |
आयु सीमा :-
जल संसाधन विभाग महाराष्ट्र के जूनियर इंजिनियर पद हेतु आवेदन कर रहे सभी आवेदकों की आयु दिनांक – 07/08/2016 तक 18 से 38 वर्ष क्वे बीचा होनी चाहिए | आयु सीमा पर छूट नियमानुसार लागू  होगी |
चयन प्रक्रिया :-
जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) के पद हेतु आवेदन कर रहे सभी आवेदकों का लिखित परीक्षा / साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जायेगा |
(Water Resource Dept Maharashtra) के पद एवं नाम :-
  • जूनियर इंजीनियर (सिविल) (Junior Engineer (Civil) – 1256रिक्त पद
जल संसाधन विभाग महाराष्ट्र के नौकरी का स्थान :-
नौकरी का स्थान – महाराष्ट्र है |

HSCC India Limited 48 इंजीनियर, प्रबंधक भर्ती 2016 Noida (U.P)

(Water Resource Dept Maharashtra) के लिए वेतन/ग्रेड पे :-
जल संसाधन विभाग महाराष्ट्र (Water Resource Dept Maharashtra) के आवेदको को – 9300 – 34800/- रूपये + 4300/- रूपये ग्रेड पे के साथ वेतन प्राप्त होगी | वेतन सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट NICJOBS.COM में दिए गये महत्वपूर्ण अधिसूचना को पढ़ें |
आवेदन शुल्क :-
अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क है – 700 / -रूपये और अन्य सभी सुरक्षित और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क  – 350 / -रूपये पे करना होगा |

महत्वपूर्ण तिथि :-
  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि –23/07/2016 (23th July 2016) है |
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि07-08-2016 (07th August 2016) है |
जल संसाधन विभाग महाराष्ट्र (Water Resource Dept Maharashtra)
आवेदन कैसे करें :-
जल संसाधन विभाग महाराष्ट्र के आवेदन फार्म ऑनलाइन उपलब्ध है | उम्मीदवार जूनियर इंजिनियर पद हेतु आवेदन करने के लिए दिनांक – 07-08-2016 (07th August 2016) पहले ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं| आवेदन रजिस्टर करने से पहले पूर्ण अधिसूचना पढ़ें|
  • सबसे पहले “महत्वपूर्ण अधिसूचना” बटन पर क्लिक करें और पूर्ण अधिसूचना ध्यान से पढ़ें।
  • आप इस आवेदन योग्य है तो “ ऑनलाइन आवेदन करें” बटन पर क्लिक करें, और अंतिम तारीख से पहले ऑनलाइन रजिस्टर करें |
  • उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए पंजीकरण स्लिप की रिसीविंग लेने की जरूरत है। भविष्य में कभी इस आवेदन से जुड़ी जानकारी के लिये पंजीकरण स्लिप का इस्तेमाल कर सकते है|
जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए अधिसूचना :-
  • उम्मीदवारों के लिए आवश्यक हैं एक वैध ई-मेल ID. पंजीकरण से जुड़ी जानकारी ई-मेल आईडी पर भेजा जाना होता है|
  • आवेदन के बारे में एसएमएस (SMS) चेतावनी देने के लिए एक वैध व्यक्तिगत संपर्क नंबर होना आवश्यक है|

No comments:

Post a Comment