Monday, July 25, 2016

RSMSSB 292 पशुधन सहायक, जूनियर इंजीनियर भर्ती 2016 Apply online

राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB)

पशुधन सहायक, जूनियर इंजीनियर भर्ती 2016

Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selections Board


राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) के द्वारा पशुधन सहायक, जूनियर इंजीनियर (Livestock Assistant, Jr Engineer) के 292 रिक्त पदों पर आवेदन पत्र जरी किए गये है | जो राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) के पशुधन सहायक, जूनियर इंजीनियर पद हेतु आवेदन करना चाहते है| वे आवेदक दिनांक –27-08-2016 (27th August 2016) से पहले हमारी वेबसाइट NICJOBS.COM में दिए गये ऑनलाइन आवेदन करें बटन पर क्लिक करके आवेदन कर सकते है| आवेदन कर रहे सभी उम्मीदवार आयु सीमा, वेतन और शिक्षा सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट NICJOBS.COM में दिए गये महत्वपूर्ण अधिसूचनाबटन पर क्लिक करके ध्यान से पढ़ें  |
राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) की आधिकारिक वेबसाइट है -rsmssb.rajasthan.gov.in
(RSMSSB) के लिए शैक्षिक योग्यता :-
सभी उम्मीदवार 12 वीं भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, बागवानी (कृषि), पशुपालन और जीव विज्ञान, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, बैचलर डिग्री सिविल / मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से पूरा होना चाहिए।
vacancy in RSMSSB आयु सीमा :-
राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) के आवेदकों की आयु दिनांक – 27-08-2016 (27th August 2016) तक 18 से 35 वर्ष  के बीच होना चाहिए | आयु सीमा पर छूट नियमानुसार लागू  होगी |
चयन प्रक्रिया :-
राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) के आवेदकों का लिखित परीक्षा के आधार पर चयन किया जायेगा |

Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selections Board

पद एवं नाम :-
  1. (पशुधन सहायक) Livestock Assistant – 204पद
  2. (जूनियर इंजीनियर) Junior Engineer – 88पद
नौकरी का स्थान :-
राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) नौकरी का स्थान – राजस्थान है |

LIC Advisor 600 post सलाहकार भर्ती 2016 महाराष्ट्र आवेदन ऑनलाइन

RSMSSB Recruitment  के लिए वेतन/ग्रेड पे :-
  • पद 1 के लिए – 5200 – 20200 / – 2800 / साथ – ग्रेड पे
  • पद 2 के लिए – 9300 – 34800 / – 3600 / साथ – ग्रेड पे
  • वेतन सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट NICJOBS.COM में दिए गये महत्वपूर्ण अधिसूचना को पढ़ें |
आवेदन शुल्क :-
सामान्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क है – 650 / -रूपये अन्य पिछड़ा वर्ग / एसबीसी उम्मीदवार के आवेदन शुल्क के लिए है – 450 / -रूपये एवं अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क है – 350 / -रूपये
महत्वपूर्ण तिथि :-
  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 22-07-2016 (22th July 2016) है |
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि27-08-2016 (27th August 2016) है |
राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) में आवेदन कैसे करें :-
राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) के आवेदन फार्म ऑनलाइन उपलब्ध है | उम्मीदवार तकनीशियन, अध्यापक, सहायक पद हेतु आवेदन करने के लिए दिनांक – 27-08-2016 (27th August 2016) पहले ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं| आवेदन रजिस्टर करने से पहले पूर्ण अधिसूचना पढ़ें|
  • सबसे पहले “महत्वपूर्ण अधिसूचना” बटन पर क्लिक करें और पूर्ण अधिसूचना ध्यान से पढ़ें।
  • आप इस आवेदन योग्य है तो “ ऑनलाइन आवेदन करें” बटन पर क्लिक करें, और अंतिम तारीख से पहले ऑनलाइन रजिस्टर करें |
  • उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए पंजीकरण स्लिप की रिसीविंग लेने की जरूरत है। भविष्य में कभी इस आवेदन से जुड़ी जानकारी के लिये पंजीकरण स्लिप का इस्तेमाल कर सकते है|
latest vacancy of RSMSSB के लिए सूचना :-
  • उम्मीदवारों के लिए आवश्यक हैं एक वैध ई-मेल ID. पंजीकरण से जुड़ी जानकारी ई-मेल आईडी पर भेजा जाना होता है|
  • आवेदन के बारे में एसएमएस (SMS) चेतावनी देने के लिए एक वैध व्यक्तिगत संपर्क नंबर होना आवश्यक है|
सारांश :
नौकरी :
(RSMSSB) पशुधन सहायक, जूनियर इंजीनियर भर्ती 2016
स्थान :
राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड, कृषि प्रबंधन परिसर के राज्य संस्थान, दुर्गापुरा,जयपुर, राजस्थान, भारत 302018
आवेदन तिथि :
07/22/2016
आवेंदन की अंतिम तिथि :
08/27/2016

No comments:

Post a Comment