Wednesday, July 27, 2016

MPPEB ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी MP Vyapam 244 Vacancies

मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल

(MPPEB) 244 ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी भर्ती 2016

(Madhya Pradesh Professional Examination Board)

(MPPEB) मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल के द्वारा ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी (Gramin Udyaan Vistar Adhikari) के 244रिक्त पदों पर आवेदन पत्र जरी किए गये है | जो मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल के ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी  पद हेतु आवेदन करना चाहते है| वे आवेदक दिनांक –26-08-2016 (26th August 2016) से पहले हमारी वेबसाइट NICJOBS.COM में दिए गये ऑनलाइन आवेदन करें बटन पर क्लिक करके आवेदन कर सकते है| आवेदन कर रहे सभी उम्मीदवार आयु सीमा, वेतन और शिक्षा सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट NICJOBS.COM में दिए गये महत्वपूर्ण अधिसूचनाबटन पर क्लिक करके ध्यान से पढ़ें  |
मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) की आधिकारिक वेबसाइट है -www.vyapam.nic.in
(MPPEB) के लिए शैक्षिक योग्यता :-
मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) के ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी  पद हेतु आवेदन कर रहे सभी इच्छुक उम्मीदवार कृषि / एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से पूरी होनी चाहिए |
आयु सीमा :-
मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) केआवेदकों की आयु दिनांक – 26-08-2016 (26th August 2016) से पहले 18 से 40वर्ष  के बीच होना चाहिए | आयु सीमा पर छूट नियमानुसार लागू  होगी |
चयन प्रक्रिया :-
ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी  (Gramin Udyaan Vistar Adhikari) के आवेदकों का लिखित परीक्षा के आधार पर चयन किया जायेगा |
पद एवं नाम (Madhya Pradesh Professional Examination Board) :-
  1. ग्रामीण उद्यान अधिकारी (Vistar (Gramin Udyaan Vistar Adhikari) – 244रिक्त पद
(Gramin Udyaan Vistar Adhikari) के नौकरी का स्थान :-
(MPPEB) के नौकरी का स्थान –मध्य प्रदेश है |

CGPSC परिवहन अधिकारी, उप निरीक्षक 35 भर्ती 2016 छत्तीसगढ़

MPPEB Jobs के लिए वेतन/ग्रेड पे :-
ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी  (Gramin Udyaan Vistar Adhikari) के आवेदकों को 5200 – 22,200/-रूपये + 2400/-रूपये ग्रेड पे के साथ वेतन प्राप्त होगी | वेतन सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट NICJOBS.COM में दिए गये महत्वपूर्ण अधिसूचना को पढ़ें |
आवेदन शुल्क :-
सामान्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क है – 500 / -रूपये  और अन्य सभी उम्मीदवारों (एसटी / एससी / ओबीसी / पीडब्ल्यूडी) के लिए आवेदन शुल्क – 250 / -रूपये पे करना होगा |
महत्वपूर्ण तिथि vyapam.nic.in :-
  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 27-07-2016 (27th July 2016) है |
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि –26-08-2016 (26th August 2016) है |
  • संसोधन करने की तिथि – 27-07-2016 से 31-08-2016 तक है |
आवेदन कैसे करें MPPEB Recruitment 2016 :-
मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) के आवेदन फार्म ऑनलाइन उपलब्ध है | उम्मीदवार ग्रामीण उद्यान अधिकारी पद हेतु आवेदन करने के लिए दिनांक –  22-06-2016 (22th June 2016) पहले ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं| आवेदन रजिस्टर करने से पहले पूर्ण अधिसूचना पढ़ें|
  • सबसे पहले “महत्वपूर्ण अधिसूचना” बटन पर क्लिक करें और पूर्ण अधिसूचना ध्यान से पढ़ें।
  • आप इस आवेदन योग्य है तो “ ऑनलाइन आवेदन करें” बटन पर क्लिक करें, और अंतिम तारीख से पहले ऑनलाइन रजिस्टर करें |
  • उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए पंजीकरण स्लिप की रिसीविंग लेने की जरूरत है। भविष्य में कभी इस आवेदन से जुड़ी जानकारी के लिये पंजीकरण स्लिप का इस्तेमाल कर सकते है|
MP Vyapam भर्ती के लिए सूचना :-
  • उम्मीदवारों के लिए आवश्यक हैं एक वैध ई-मेल ID. पंजीकरण से जुड़ी जानकारी ई-मेल आईडी पर भेजा जाना होता है|
  • आवेदन के बारे में एसएमएस (SMS) चेतावनी देने के लिए एक वैध व्यक्तिगत संपर्क नंबर होना आवश्यक है|

सारांश :
नौकरी :
(MPPEB) ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी भर्ती 2016
स्थान :
मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल,(ईस्ट) भोपाल , मध्य प्रदेश ,भारत462011
आवेदन तिथि :
07/27/2016
आवेंदन की अंतिम तिथि :
07/28/2016

No comments:

Post a Comment