Tuesday, July 26, 2016

CGPSC परिवहन अधिकारी, उप निरीक्षक 35 भर्ती 2016 छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) परिवहन अधिकारी, उप निरीक्षक 35 भर्ती 2016

(Chhattisgarh Public Service Commission)

(CGPSC) छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के द्वारा परिवहन अधिकारी, परिवहन उप निरीक्षक (Transport Officer, Transport Sub Inspector) के 35 रिक्त पदों पर आवेदन अपात्र जारी किए गये है | जो छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के द्वारा परिवहन अधिकारी,  परिवहन उप निरीक्षक पद हेतु आवेदन करना चाहते है| वे आवेदक दिनांक –01-09-2016 (01st September 2016) से पहले हमारी वेबसाइट NICJOBS.COM में दिए गये ऑनलाइन आवेदन करें बटन पर क्लिक करके आवेदन कर सकते है| आवेदन कर रहे सभी उम्मीदवार आयु सीमा, वेतन और शिक्षा सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट NICJOBS.COM में दिए गये महत्वपूर्ण अधिसूचनाबटन पर क्लिक करके ध्यान से पढ़ें  |
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट है -www.psc.cg.gov.in
(CGPSC) के लिए शैक्षिक योग्यता :-
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के द्वारा परिवहन अधिकारी,  परिवहन उप निरीक्षक पद हेतु आवेदन कर रहे सभी इच्छुक उम्मीदवार का ऑटोमोबाइल में डिप्लोमा स्नातक की डिग्री / मैकेनिकल इंजीनियरिंग, स्नातक की डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से पूरा होना चाहिए |
(Transport Officer, Transport Sub Inspector)
आयु सीमा :-
परिवहन अधिकारी,  परिवहन उप निरीक्षक पद हेतु आवेदन कर रहे आवेदकों की आयु दिनांक – 01-09-2016 (01st September 2016) तक 24 से 30वर्ष के बीच होना चाहिए | आयु सीमा पर छूट नियमानुसार लागू  होगी |
चयन प्रक्रिया :-
छत्तीसगढ़ लोक सेवा (CGPSC) के आवेदकों का आयोग लिखित परीक्षा, साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जायेगा |

(Chhattisgarh Public Service Commission) के पद एवं नाम :-
सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी – 15 पद
परिवहन उप निरीक्षक (तकनीकी) – 20 पद

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) के नौकरी का स्थान :-
नौकरी का स्थान – छत्तीसगढ़ है |

SSA सर्व शिक्षा अभियान Education Instructor 311 भर्ती 2016

वेतन/ग्रेड पे (CGPSC) Recruitment) :-
  • पद 1 के लिए – 9300 – 34800 / – 4300 / साथ – ग्रेड पे
  • पद 2 के लिए – 5200 – 20200 / – 2800 / साथ – ग्रेड पे
  • वेतन सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट NICJOBS.COM में दिए गये महत्वपूर्ण अधिसूचना को पढ़ें |
आवेदन शुल्क :-
सामान्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क है – 400 / -रूपये और अन्य सभी उम्मीदवारों (एसटी / एससी / ओबीसी) के लिए आवेदन शुल्क – 300 / -रूपये
महत्वपूर्ण तिथि :-
  • आवेदन शुरू होने की तिथि – 03-08-20016 (03th August 2016) है |
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि01-09-2016 (01st September 2016) है |
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) में आवेदन कैसे करें :-
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) के आवेदन फार्म ऑनलाइन उपलब्ध है | उम्मीदवार परिवहन अधिकारी,  परिवहन उप निरीक्षक पद हेतु आवेदन करने के लिए दिनांक –  01-09-2016 (01st September 2016) पहले ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं| आवेदन रजिस्टर करने से पहले पूर्ण अधिसूचना पढ़ें|
  • सबसे पहले “महत्वपूर्ण अधिसूचना” बटन पर क्लिक करें और पूर्ण अधिसूचना ध्यान से पढ़ें।
  • आप इस आवेदन योग्य है तो “ ऑनलाइन आवेदन करें” बटन पर क्लिक करें, और अंतिम तारीख से पहले ऑनलाइन रजिस्टर करें |
  • उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए पंजीकरण स्लिप की रिसीविंग लेने की जरूरत है। भविष्य में कभी इस आवेदन से जुड़ी जानकारी के लिये पंजीकरण स्लिप का इस्तेमाल कर सकते है|
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) के लिए सूचना :-
  • उम्मीदवारों के लिए आवश्यक हैं एक वैध ई-मेल ID. पंजीकरण से जुड़ी जानकारी ई-मेल आईडी पर भेजा जाना होता है|
  • आवेदन के बारे में एसएमएस (SMS) चेतावनी देने के लिए एक वैध व्यक्तिगत संपर्क नंबर होना आवश्यक है|
सारांश :
नौकरी :
(CGPSC) परिवहन अधिकारी, उप निरीक्षक 35 भर्ती 2016
स्थान :
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, शंकर नगर रोड, भगत सिंह चौक,रायपुर (छत्तीसगढ़),भारत492001
आवेदन तिथि :
08/03/2016
आवेंदन की अंतिम तिथि :
09/01/2016

No comments:

Post a Comment