Tuesday, July 26, 2016

SSA सर्व शिक्षा अभियान Education Instructor 311 भर्ती 2016

सर्व शिक्षा अभियान SSA शिक्षा अनुदेशक भर्ती 2016

(Sarva Shiksha Abhiyan)

सर्व शिक्षा अभियान (SSA) के द्वारा शिक्षा अनुदेशक (Education Instructor) के 311 रिक्त पदों पर आवेदन पत्र जरी किए गये है | जो सर्व शिक्षा अभियान के द्वारा शिक्षा अनुदेशक के पद हेतु आवेदन करना चाहते है | वे आवेदन दिनांक – 22-08-2016 (22nd August 2016) से पहले आवेदन फार्म डाउनलोड करके ऑफलाइन आवेदन कर सकते है | आवेदन कर रहे सभी उम्मीदवार आयु सीमा, वेतन और शिक्षा सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट NICJOBS.COM में दिए गये महत्त्वपूर्ण अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें |
सर्व शिक्षा अभियान की आधिकारिक वेबसाइट है – ordistportalcontent.nic.in
(SSA) के लिए शैक्षिक योग्यता :-
सभी आवेदको का 12 वीं पास के साथ व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में CPED / डिग्री या स्नातकोत्तर डिग्री के साथ, BFA और BVA किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से पूरी होनी चाहिए |
आयु सीमा :-
सर्व शिक्षा अभियान (SSA) के आवेदकों की आयु दिनांक 22-08-2016 तक 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए |आयु सीमा पर छूट नियमानुसार लागू  होगी |
चयन प्रक्रिया :-
सर्व शिक्षा अभियान (SSA) के आवेदकों का मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन किया जायेगा |
(Sarva Shiksha Abhiyan) के पद एवं नाम :-
शारीरिक शिक्षा अनुदेशक – 129रिक्त पद
कला शिक्षा अनुदेशक – 182 रिक्त पद

सर्व शिक्षा अभियान (SSA) के नौकरी का स्थान :-
नौअकरी का स्थान – बारगढ़ है |

LIC Advisor 600 post सलाहकार भर्ती 2016 महाराष्ट्र आवेदन ऑनलाइन

(Sarva Shiksha Abhiyan) के लिए वेतन/ग्रेड पे :-
  • शिक्षा अनुदेशक (Education Instructor) के पद हेतु आवेदन कर रहे आवेदकों को 150/- रूपये प्रति कक्षा वेतन मिलेगी |
  • वेतन सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट NICJOBS.COM में दिए गये महत्वपूर्ण अधिसूचना को पढ़ें |
आवेदन शुल्क :-
Address – जिला परियोजना समन्वयक के कार्यालय, सर्व शिक्षा अभियान, कलेक्ट्रेट के पास, बारगढ़, पीओ / जिला-बारगढ़, पिन 768028
महत्वपूर्ण तिथि :-
  • आवेदन शुरू होने की तिथि – 21-07-2016 (21th July 2016) है |
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि 22-08-2016 (22nd August 2016) है |
(SSA) Recruitment 2016 आवेदन कैसे करें :-
सर्व शिक्षा अभियान (SSA) के पद के आवेदन फार्म ऑफलाइन उपलब्ध है | उम्मीदवारशिक्षा अनुदेशक पद हेतु आवेदन करने के लिए दिनांक – 22-08-2016 (22nd August 2016) पहले ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं| आवेदन करने से पहले पूर्ण अधिसूचना पढ़ें |
  • सबसे पहले “महत्वपूर्ण अधिसूचना” बटन पर क्लिक करें और पूर्ण अधिसूचना ध्यान से पढ़ें।
  • आप इस आवेदन योग्य है तो “आवेदन पत्र डाउनलोड करें” बटन पर क्लिक करें, और अंतिम तारीख से पहले फार्म भर कर जमा कर सकते है |
  • उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए पंजीकरण स्लिप की रिसीविंग लेने की जरूरत है। भविष्य में कभी इस आवेदन से जुड़ी जानकारी के लिये पंजीकरण स्लिप का इस्तेमाल कर सकते है|
Education Instructor भर्ती के लिए  अधिसूचना :-
  • उम्मीदवारों के लिए आवश्यक हैं एक वैध ई-मेल ID. पंजीकरण से जुड़ी जानकारी ई-मेल आईडी पर भेजा जाना होता है |
  • आवेदन के बारे में एसएमएस (SMS) चेतावनी देने के लिए एक वैध व्यक्तिगत संपर्क नंबर होना आवश्यक है |
सारांश :
नौकरी :
सर्व शिक्षा अभियान SSA शिक्षा अनुदेशक भर्ती 2016
स्थान :
सर्व शिक्षा अभियान SSA , जिला परियोजना समन्वयक के कार्यालय, सर्व शिक्षा अभियान, कलेक्ट्रेट के पास, बारगढ़,बारगढ़,भारत768028
आवेदन तिथि :
07/21/2016
आवेंदन की अंतिम तिथि :
08/22/2016

No comments:

Post a Comment