Monday, July 25, 2016

LIC Advisor 600 post सलाहकार भर्ती 2016 महाराष्ट्र आवेदन ऑनलाइन

जीवन बीमा निगम (LIC) सलाहकार भर्ती 2016 महाराष्ट्र


(Life Insurance Corporation)

 

जीवन बीमा निगम (LIC) के द्वारा सलाहकार (Advisor) 600 रिक्त पदों पर आवेदन पत्र जरी किए गये है | जो जीवन बीमा निगम के सलाहकार पद हेतु आवेदन करना चाहते है| वे आवेदक दिनांक – 30-08-2016 (30th August 2016) से पहले हमारी वेबसाइट NICJOBS.COM में दिए गये ऑनलाइन आवेदन करें बटन पर क्लिक करके आवेदन कर सकते है| आवेदन कर रहे सभी उम्मीदवार आयु सीमा, वेतन और शिक्षा सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट NICJOBS.COM में दिए गये महत्वपूर्ण अधिसूचनाबटन पर क्लिक करके ध्यान से पढ़ें  |
जीवन बीमा निगम (LIC) की आधिकारिक वेबसाइट है -www.maharojgar.gov.in
(LIC) के लिए शैक्षिक योग्यता :-
जीवन बीमा निगम के सलाहकार पद हेतु आवेदन कर रहे सभी इच्छुक उम्मीदवार का 12 वीं, डिप्लोमा, स्नातक की डिग्री किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से  पूरी होनी चाहिये |
आयु सीमा :-
जीवन बीमा निगम (LIC) के सलाहकार पद हेतु आवेदन कर रहे आवेदकों की आयु दिनांक – (30th August 2016) तक 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए | आयु सीमा पर छूट नियमानुसार लागू  होगी |
पद एवं नाम LIC Recruitment :-
  • बीमा सलाहकार (Insurance Advisor) – 600रिक्त पद
(LIC) के नौकरी का स्थान :-
जीवन बीमा निगम (LIC) के नौकरी का स्थान महाराष्ट्र है |

AP Police Department 4548 SCT, Warder आंध्र प्रदेश पुलिस विभाग भर्ती

(Life Insurance Corporation) के लिए वेतन/ग्रेड पे :-
जीवन बीमा निगम (LIC) के आवेदकों को 4860 – 20200/- रूपये प्रतिमाह वेतन प्राप्त होगी | वेतन सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट NICJOBS.COM में दिए गये महत्वपूर्ण अधिसूचना को पढ़ें |
महत्वपूर्ण तिथि :-
  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 25-07-2016 (25th July 2016) है |
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि 30-08-2016 (30th August 2016)  है |
Jobs in LIC Recruitment 2016 :-

आवेदन कैसे करें :-
जीवन बीमा निगम (LIC) के आवेदन फार्म ऑनलाइन उपलब्ध है | उम्मीदवार सलाहकार पद हेतु आवेदन करने के लिए दिनांक – 30-08-2016 (30th August 2016) पहले ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं| आवेदन रजिस्टर करने से पहले पूर्ण अधिसूचना पढ़ें|
  • सबसे पहले “महत्वपूर्ण अधिसूचना” बटन पर क्लिक करें और पूर्ण अधिसूचना ध्यान से पढ़ें।
  • आप इस आवेदन योग्य है तो “ ऑनलाइन आवेदन करें” बटन पर क्लिक करें, और अंतिम तारीख से पहले ऑनलाइन रजिस्टर करें |
  • उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए पंजीकरण स्लिप की रिसीविंग लेने की जरूरत है। भविष्य में कभी इस आवेदन से जुड़ी जानकारी के लिये पंजीकरण स्लिप का इस्तेमाल कर सकते है|
 LIC Recruitment 2016 के लिए सूचना :-
  • उम्मीदवारों के लिए आवश्यक हैं एक वैध ई-मेल ID. पंजीकरण से जुड़ी जानकारी ई-मेल आईडी पर भेजा जाना होता है|
  • आवेदन के बारे में एसएमएस (SMS) चेतावनी देने के लिए एक वैध व्यक्तिगत संपर्क नंबर होना आवश्यक है|


सारांश :
नौकरी :-
जीवन बीमा निगम (LIC) सलाहकार भर्ती 2016
स्थान :-
भारतीय जीवन बीमा निगम, बिल्डिंग नंबर बी -3, दुकान नंबर 6, कंचन पुष्पा कॉम्प्लेक्स के पास, सूरज वाटर पार्क,ठाणे पश्चिम, ठाणे, महाराष्ट्र, भारत 400601
आवेदन तिथि :-
07/25/2016
आवेंदन की अंतिम तिथि :
08/30/2016

No comments:

Post a Comment