Wednesday, July 27, 2016

AIIMS Delhi तकनीशियन, लोअर डिवीजन क्लर्क 69 भर्ती 2016

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान

(AIIMS) तकनीशियन, लोअर डिवीजन क्लर्क भर्ती 2016


(AIIMS) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान  के द्वारा तकनीशियन, लोअर डिवीजन क्लर्क (Technician, Lower Division Clerk) के 69 रिक्त पदों पर आवेदन पत्र जारी किए गए है | जो अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के तकनीशियन, लोअर डिवीजन क्लर्क पद हेतु आवेदन करना चाहते है| वे आवेदक दिनांक –13-08-2016 (13th August 2016) से पहले हमारी वेबसाइट NICJOBS.COM में दिए गये ऑनलाइन आवेदन करें बटन पर क्लिक करके आवेदन कर सकते है| आवेदन कर रहे सभी उम्मीदवार आयु सीमा, वेतन और शिक्षा सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट NICJOBS.COM में दिए गये महत्वपूर्ण अधिसूचनाबटन पर क्लिक करके ध्यान से पढ़ें  |
 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की आधिकारिक वेबसाइट है – www.aiims.edu .
AIIMS Delhi के लिए शैक्षिक योग्यता :-
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के तकनीशियन, लोअर डिवीजन क्लर्क पद हेतु आवेदन कर रहे सभी इच्छुक उम्मीदवार 10 वीं, 12 वीं, डिप्लोमा / रेडियोथेरेपी प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में B.Sc किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से पूरी होनी चाहिए |
AIIMS के भर्ती के लिए आयु सीमा :-
(AIIMS) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान  के आवेदकों की आयु दिनांक – 13-08-2016 (13th August 2016) तक पद 1 के लिए – 18 से 30 वर्ष, पद 2 के लिए –  18 से  27 वर्ष के बीच होना चाहिए | आयु सीमा पर छूट नियमानुसार लागू  होगी |
चयन प्रक्रिया :-
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के आवेदकों का लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा के आधार पर चयन किया जायेगा |
AIIMS Jobs in Delhi के पद एवं नाम :-
  • तकनीशियन (रेडियोथेरेपी) ग्रेड द्वितीय – 09 पद
  • लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) – 60 पद 
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नौकरी का स्थान :-
AIIMS के नौकरी का स्थान – दिल्ली है |

MPPEB ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी MP Vyapam 244 Vacancies

(All India Institute of Medical Sciences) के लिए वेतन/ग्रेड पे :-
  • पद 1 के लिए – 9300 – 34800 / – 4200 / साथ – ग्रेड पे
  • पद 2 के लिए – 5200 – 20200 / – 1900 / साथ – ग्रेड पे
  • वेतन सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट NICJOBS.COM में दिए गये महत्वपूर्ण अधिसूचना को पढ़ें |
आवेदन शुल्क :-
सामान्य / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क है – 500 / -रूपये और अन्य सभी उम्मीदवारों (एसटी / एससी) के लिए आवेदन शुल्क – 100 / -रुपये पे करना होगा |
महत्वपूर्ण तिथि :-
  • आवेदन शुरू होने की तिथि – 05-07-2016 (05th July 2016) है |
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि13-08-2016 (13th August 2016) है |
आवेदन कैसे करें (AIIMS) Recruitment 2016 :-
 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के आवेदन फार्म ऑनलाइन उपलब्ध है | उम्मीदवार तकनीशियन, लोअर डिवीजन क्लर्क  पद हेतु आवेदन करने के लिए दिनांक –  22-06-2016 (22th June 2016) पहले ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं| आवेदन रजिस्टर करने से पहले पूर्ण अधिसूचना पढ़ें|
  • सबसे पहले महत्वपूर्ण अधिसूचना बटन पर क्लिक करें और पूर्ण अधिसूचना ध्यान से पढ़ें।
  • आप इस आवेदन योग्य है तो ऑनलाइन आवेदन करें बटन पर क्लिक करें, और अंतिम तारीख से पहले ऑनलाइन रजिस्टर करें |
  • उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए पंजीकरण स्लिप की रिसीविंग लेने की जरूरत है। भविष्य में कभी इस आवेदन से जुड़ी जानकारी के लिये पंजीकरण स्लिप का इस्तेमाल कर सकते है|
तकनीशियन, लोअर डिवीजन क्लर्क पद के लिए सूचना :-
  • उम्मीदवारों के लिए आवश्यक हैं एक वैध ई-मेल ID. पंजीकरण से जुड़ी जानकारी ई-मेल आईडी पर भेजा जाना होता है|
  • आवेदन के बारे में एसएमएस (SMS) चेतावनी देने के लिए एक वैध व्यक्तिगत संपर्क नंबर होना आवश्यक है|
सारांश :
नौकरी :
(AIIMS) तकनीशियन, लोअर डिवीजन क्लर्क भर्ती 2016
स्थान :
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान , अंसारी नगर ,नई दिल्ली ,भारत110029
आवेदन तिथि :
07/05/2016
आवेंदन की अंतिम तिथि :
08/13/2016

No comments:

Post a Comment